दिघवारा. छपरा हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव के निकट गुरुवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में एक अनियंत्रित टाटा सूमो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी दो साल की पोती बुरी तरह से घायल हो गयी. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव निवासी स्व चंद्रिका राय के 51 वर्षीय पुत्र सर्वा राय के रूप में हुई है. जबकि बच्ची उसकी दो वर्ष की पोती सुरभि कुमारी उर्फ कृति कुमारी बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सर्वा राय अपने पोती को घर के दरवाजे पर खेला रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से गुजर रही एक टाटा सूमो के चालक ने संतुलन खो दिया और उक्त वाहन सड़क के किनारे खोप में ठोकर मारते हुए दादा पोती को ठोकर मार दिया. इस घटना में दादा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पोती बुरी तरह से घायल हो गयी. घायल बच्ची का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में चल रहा था. उधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच 19 पर रखकर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध कर दिया और मृतक के परिजनों को उचित सरकारी सहायता दिलवाने की मांग करने लगे. बाद में थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह समेत अन्य प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर वाहनों का परिचालन लगभग एक घंटे बाद शुरू हो सका. घटना के बाद सूमो के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था जो बाद में ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है. उधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया था. परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है