24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : भाजपा के प्रचार रथ को दिखायी हरी झंडी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

आगामी 20 जून को सीवान के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

नगरा. आगामी 20 जून को सीवान के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को मढ़ौरा पूर्वी मंडल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता सह तकिया पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार यादव ने भाग लिया. यादव ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से प्रधानमंत्री के सीवान आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह अवसर हम सभी के लिए गर्व की बात है और हमें इसमें भाग लेकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रम स्थल से प्रचार रथ को रवाना किया गया, जिसे भाजपा नेता शैलेश कुमार यादव व अन्य ने झंडा दिखाकर शुभारंभ किया. रथ के माध्यम से विधानसभा सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी और अधिकाधिक लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस कार्यशाला में मढ़ौरा पूर्वी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अंबिका मांझी, वर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, मंडल महामंत्री पप्पू यादव, प्रियंका पांडेय, अभय बाबा समेत एनडीए गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel