22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, आज से करेंगे विद्यालय में योगदान

Saran News : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को रविवार को डीआरसीसी, छपरा में विभागीय निर्देशानुसार नियुक्ति पत्र वितरित किये गये.

छपरा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को रविवार को डीआरसीसी, छपरा में विभागीय निर्देशानुसार नियुक्ति पत्र वितरित किये गये. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद शिक्षकों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास झलकता नजर आया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान और अजीत अमर हरिजन ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी नव चयनित प्रधान शिक्षक 21 से 26 जुलाई के बीच अपने-अपने विद्यालयों में योगदान देंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे. नियुक्ति पत्र प्राप्त कर मो एहसान अंसारी, जितेंद्र राम समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि यह दिन हमारे लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे. इस मौके पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने नव चयनित प्रधान शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी शिक्षक समर्पण और जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. इस मौके पर शिक्षक संघ के नेता संजय यादव, सूर्यदेव सिंह, संजय पांडेय, मंटू मिश्रा, अनुज यादव, विनायक यादव, सत्यनारायण साह, हवलदार मांझी, अशोक यादव,राहुल रंजन, फिरोज इकबाल, पीयूष तिवारी, अनिल दास, भीम रजक, विनोद राय, निजाम अहमद, रणजीत सिंह, नन्हे सिंह ने भी सभी चयनित शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel