छपरा. छपरा सदर अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट के नये भवन में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने के साथ-साथ इलाज की गति में भी उल्लेखनीय सुधार आया है. विशेष रूप से गर्मी और लू से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, नयी व्यवस्था मरीजों को राहत पहुंचा रही है. इमरजेंसी विभाग, जो अब इसी नये भवन में शिफ्ट किया गया है में हर 10 मिनट पर एक नया मरीज इलाज के लिए आ रहा है और 13 मिनट के भीतर इलाज शुरू हो जा रहा है. यह स्वास्थ्य सेवा की प्रभावशीलता और तत्परता को दर्शाता है. अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को त्वरित प्राथमिक जांच, मुफ्त दवा और आवश्यकता पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.
सुव्यवस्थित और आधुनिक इमरजेंसी यूनिट
नये भवन की व्यवस्था पहले की तुलना में काफी अधिक साफ-सुथरी, सुचारू और उत्तरदायी हो गयी है. सभी बेड्स पर उच्च गुणवत्ता वाली चादर का नियमित उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है. मरीज और उनके परिजन भी इस नयी व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. कई बार मरीज इलाज के बाद भी कुछ दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं, जिससे चिकित्सकों पर कार्यभार जरूर बढ़ा है, लेकिन सेवा की गुणवत्ता बनी हुई है. सिर्फ इमरजेंसी ही नहीं, ओपीडी सेवाओं में भी बदलाव किया गया है. भीड़ को देखते हुए दवा और निबंधन काउंटर पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गयी है. अब मरीज आसानी से टोकन लेकर विभाग तक पहुंच पा रहे हैं, जहां गार्ड द्वारा उचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है. नियमित रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य आवश्यक जांचें की जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सुधार मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने की नीति का हिस्सा है. आने वाले समय में अन्य विभागों को भी इसी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है