26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : हीट वेव कर रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़े मरीज

Saran News : शनिवार को जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सुबह 6:30 बजे से ही तेज धूप निकल आई थी और दिनभर लू चलती रही.

छपरा. शनिवार को जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सुबह 6:30 बजे से ही तेज धूप निकल आई थी और दिनभर लू चलती रही. कड़ी धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग हीट वेव की चपेट में आ रहे हैं. सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सुबह से ही तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. आवश्यक कार्यों के अलावा लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. सुबह नौ बजे के बाद से बाजारों में सन्नाटा पसरने लगता है, जो शाम छह बजे तक बना रहता है.

सदर अस्पताल में हीट वेव के लिए बना विशेष वार्ड

हीट वेव को देखते हुए सदर अस्पताल में पांच बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ायी जायेगी. इमरजेंसी विभाग में भी मरीज लगातार पहुंच रहे हैं. गंभीर मरीजों को विशेष वार्ड में भर्ती किया जा रहा है, जबकि सामान्य मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जा रही है.

एक सप्ताह में तापमान 38 से बढ़कर 40 डिग्री पर पहुंचा

पिछले एक सप्ताह से जिले में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था, शुक्रवार को यह 39 डिग्री पहुंचा और शनिवार को 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया.इस बढ़ते तापमान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं इन सबके बीच गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति लोगों के लिए राहत लेकर आयी है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारी कुमार धीरज सती ने बताया कि जिले में बिजली की खपत लगभग 140 मेगावाट है, जबकि आपूर्ति इससे अधिक है. जिले के चार लाख उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिल रही है. हालांकि गर्मी के कारण लोड बढ़ने से कुछ स्थानों पर फेज डिस्टर्बेंस की शिकायतें मिली हैं, जिनके समाधान के लिए लाइनमैनों को अलर्ट पर रखा गया है.

छपरा जंक्शन पर हीट वेव से दो दिनों में चार यात्री की मौत

भीषण गर्मी और हीट वेब (लू) का कहर अब सीधे तौर पर आम जनजीवन पर भारी पड़ने लगा है. छपरा जंक्शन पर जहां पिछले दो दिनों के भीतर चार यात्रियों की जान चली गयी. इन मौतों का कारण अत्यधिक गर्मी और लू को बताया जा रहा है. शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर समस्तीपुर जिले के हरसिंहपुर थाना क्षेत्र निवासी नफीस की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वे यात्रा कर रहे थे, लेकिन भीषण गर्मी की चपेट में आने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया की मृतक के परिजनों से संपर्क कर शव को अपने साथ ले गये. वही उन्होंने बताया की शुक्रवार को भी हीट वेब की चपेट में आकर तीन यात्रियों की मौत हो गये थी. गर्मी के चलते छोटे बच्चों में बुखार और उल्टी की शिकायतें देखी जा रही हैं. वहीं, अपच, कमजोरी, गला सूखना, सिर दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण भी बढ़े हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि ऐसे मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं. उन्होंने लोगों को अधिक पानी पीने, हल्का भोजन करने और ताजे फल खाने की सलाह दी है.

गर्मी के कारण तरैया बाजार में ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, मची रही अफरातफरी

तरैया. तरैया बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के समीप लगे 200 केवीए क्षमता के बिजली ट्रांसफार्मर में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गयी. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर अधिक गर्म हो गया और उसमें तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रांसफार्मर में आग लगते ही तेज धमाका हुआ और उसमें से तेल के छींटे चारों ओर उड़ने लगे. आसपास की दुकानों में मौजूद दुकानदार डर के कारण अपनी दुकानें छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग खड़े हुए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ रहा था. बिजली विभाग के कर्मी प्रतिदिन फॉल्ट को ठीक कर रहे थे, लेकिन बार-बार क्वायल उड़ जा रहा था. शनिवार को दोपहर में ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली और पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है, जिससे स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारी वर्ग ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel