घरेलू बिजली में 125 यूनिट से ज्यादा पर सिर्फ अतिरिक्त खपत का लगेगा चार्ज पूर्ण अनुदान पर एक अगस्त से नि:शुल्क बिजली दी जायेगी
बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर सब्सिडी जायेगी कंपनी के पासप्रतिनिधि, मांझी. बिजली चोरी में पकड़े जाने वाले उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली का अनुदान नहीं मिलेगा. साथ ही बिजली बिल के साथ जुर्माना भी भरना होगा. कनीय विद्युत अभियंता हरि कृष्ण शरण के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मिलने वाली फ्री बिजली केवल वैध उपभोक्ताओं के लिए है. जो लोग चोरी से बिजली का उपयोग करेंगे, उनका अनुदान सरकार से कंपनी को नहीं मिलेगा. घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर एक अगस्त से निशुल्क बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
17 हजार तीन सौ उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य
कनीय अभियंता मांझी के अनुसार मांझी विधुत उपकेंद्र में लगभग 17 हजार तीन सौ सक्रिय उपभोक्ता हैं, जिसमें से लगभग 16 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा. उन्होंने बताया कि प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त मिलेगी इसमें ऊर्जा शुल्कफिक्सड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों शामिल हैं. इससे अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए पहले 125 यूनिट बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी. अतिरिक्त एक यूनिट पर पूर्व से लागू अनुदान दर से बिल बनेगा, साथ ही उसी एक यूनिट पर विद्युत शुल्क लिया जायेगा एवं फिक्सड चार्ज उठे हुए भार अथवा स्वीकृत भार का 75 प्रतिशत दोनों में से जो अधिक हो पूरे विपत्रित अवधि के लिए भारित होगा. 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर एवं स्वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग किये जाने पर पूर्व की तरह आधिक्य भार शुल्क भारित होगा. मासिक खपत यूनिट की गणना 30 दिनों के आधार पर की जाती है.125 यूनिट के बाद भी मौजूदा सब्सिडी योजना बरकरार
125 यूनिट के बाद भी राज्य सरकार की मौजूदा बिजली सब्सिडी योजना लागू रहेगी. जुलाई 2025 से पहले की बकाया राशि उपभोक्ता के द्वारा देय होगी.पूर्व से ही विद्युत विपत्र पर राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत अनुदान दिया जा रहा है, जो लागू रहेगी.सौर संयंत्र लगाने को किया जायेगा प्रोत्साहित
उपभोक्ताओं को अगले तीन वर्षों में 1.1 किलोवाट सौर संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा, जिसमें कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता दी जायेगी एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त सब्सिडी का प्रविधान किया जायेगा.मीटर रीडिंग पहले या देर से हो तो न हों चिंतित
कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि 125 यूनिट अनुदान 30 दिन में मिलेगा, अगर किसी उपभोक्ता का पिछले विपत्र से वर्तमान विपत्र की अवधि 40 दिनों की है एवं उनकी खपत 40 दिनों में 200 यूनिट होती है, तो अनुपात के आधार पर उनको वर्तमान विपत्र में 167 यूनिट पर कोई शुल्क देय नहीं होगा. शेष 33 यूनिट खपत की गणना के अनुसार की जाएगी, अगर किसी उपभोक्ता का पिछले विपत्र से वर्तमान विपत्र की अवधि 25 दिनों की है एवं खपत 25 दिनों में 125 यूनिट है, तो अनुपात के आधार पर उनको वर्तमान विपत्र में 104 यूनिट पर कोई शुल्क देय नहीं होगा. बोले अधिकारी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मिलने वाली फ्री बिजली केवल वैध उपभोक्ताओं के लिए है. यह राशि विद्युत कंपनी को सरकार अनुदान के रूप में देती है. जो लोग चोरी से बिजली का उपयोग करेंगे, उनका अनुदान सरकार से कंपनी को नहीं मिलेगा, इसलिए जो पकड़े जाएंगे, उनसे ही वसूली होगी. हरिकृष्ण शरणकनीय विद्युत अभियंताविद्युत आपूर्ति प्रशाखा मांझीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है