रसूलपुर/एकमा. एकमा के सीओ राहुल शंकर व थानाध्यक्ष रसूलपुर प्रभात कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एनएच-531 व रसूलपुर-चैनपुर पथ के दोनों किनारों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को 24 घंटे में हटाने का निर्देश दिया गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल को आते देख कुछ दुकानदार पहले हीं अतिक्रमण हटाने में लग गये. पुलिस ने ठेले व खोमचेवालों को घूम-घूम कर सामान बेचने को कहा, ताकि रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल सके. सीओ ने कहा कि अगर 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटवाया तो बुलडोजर चलवाकर सड़क को खाली करवायी जायेगी साथ हीं संबंधित दुकानदारों से जुर्माना वसूला जायेगा. बता दें कि एनएच-531 समेत रसूलपुर-चैनपुर पथ पर और रसूलपुर-चैनपुर पथ से एनएच-531 को जोड़ने वाली सोनारपट्टी सड़क पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर सामान रख दिया जाता है,जिसके कारण रास्ता संकरा हो जाने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,वहीं आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए शासन की ओर से निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है