सोनपुर. प्रखंड के शाहपुर दियारा पंचायत के बल्ली टोला में छह करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से कटाव अवरोधक कार्य का शुभारंभ सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों की जमीन और मकान कटाव से सुरक्षित रहेंगे, जिससे उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. डॉ रामानुज प्रसाद ने बताया कि कटाव अवरोधक कार्य की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए उन्हें लगातार विधानसभा में प्रश्न पूछने के साथ-साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री, प्रधान सचिव और अन्य अधिकारियों से मिलकर आग्रह करना पड़ा. उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप ही यह महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हुआ. विधायक ने संवेदक और अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें और इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करें ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके. शुभारंभ समारोह में कार्यपालक अभियंता रामबाबू राय, सहायक अभियंता सचिन कुमार, कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रभाग छपरा के अधिकारी उपस्थित थे.
साथ ही संवेदक मनीष शुक्ला, मुखिया विनय राय, पूर्व मुखिया नंदकिशोर चौधरी, शंकर राय, नागेन्द्र दास, बच्चू राम, ओम नारायण राय समेत कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है