एकमा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप भवन में 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह व भाजपा नेता सुदामा तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके पूर्व वेदाचार्य द्वारा विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया गया. इस दौरान सिंह ने भाजपा, जदयू, लोजपा, हम के पार्टी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि बीस सूत्री कार्यालय खुल जाने से अफसर शाही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगी. सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर असहाय दबे कुचलें लोगों तक पहुंचने लगेगी. साथ ही किसी तरह का कोई भी विभागीय कार्य में आना-कानी अफसर करेंगे तो बीस सूत्री के लोग आपको सहयोग करेंगे. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेन्दर नाथ सिंह, बीस सूत्री के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, लोजपा (रा) के जिला महासचिव डॉ नीरज दुबे, बंटी ओझा, मुखिया दीपक मिश्रा, मुखिया मनीष सिंह, जितेंद्र सिंह, सुर्य नंदन शाही, जिला परिषद के सदस्य पप्पू सिंह, पूर्व जिला परिषद के सदस्य सत्येंद्र सिंह, जदयू जिला सचिव सुनील सिंह, सत्येंद्र भवानी सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सोनू पासवान, अविनाश उपाध्याय, हम के राजीव कुमार राय, चंद्र प्रकाश कुमार आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है