24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : ईंटीकरण व पीसीसी सड़क का हुआ उद्घाटन

Saran News : नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत वार्ड संख्या 8 के खोजौली गांव में कृष्ण बैठ के खेत से हरेंद्र साह के बथान तक निर्मित ईटीकरण व पीसीसी सड़क का उद्घाटन मंगलवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद ऐशा खातून व नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर किया गया.

परसा . नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत वार्ड संख्या 8 के खोजौली गांव में कृष्ण बैठ के खेत से हरेंद्र साह के बथान तक निर्मित ईटीकरण व पीसीसी सड़क का उद्घाटन मंगलवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद ऐशा खातून व नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर किया गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य पर कुल ₹12,33,382 की लागत आयी है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया है और इसे ग्रामीणों को समर्पित कर दिया गया है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि करमुल्लाह ने बताया कि खोजौली गांव के ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे. बरसात के दिनों में कीचड़ एवं जलजमाव के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इन परिस्थितियों को देखते हुए इस योजना को स्वीकृति दी गयी थी. अब इस सड़क के निर्माण से गांव में आवागमन सुगम हो गया है. मुख्य पार्षद ऐशा खातून ने कहा कि नगर पंचायत का प्रयास है कि हर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समय पर समाधान किया जाये उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को इस मार्ग से रोजमर्रा की परेशानियों से राहत मिलेगी. इस मौके पर संवेदक आकाश कुमार, वार्ड पार्षद अजमुल्लाह अंसारी, अमोद शर्मा, सोनू सिंह, राज मोहन, सैदर अली सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel