24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग की प्राथमिकता : सचिव

Saran News : भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार और राजीव कुमार ने शुक्रवार को सोनपुर में जिला स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की.

सोनपुर. भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार और राजीव कुमार ने शुक्रवार को सोनपुर में जिला स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर पूरी तरह सजग है. आयोग का मुख्य उद्देश्य फ्री एंड फेयर चुनाव के साथ-साथ मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि युवा और महिला मतदाताओं को विशेष रूप से प्रेरित करने की आवश्यकता है. स्वीप के तहत चल रही गतिविधियों के सकारात्मक परिणाम नजर आने चाहिए. चुनाव आयोग के सचिवों ने निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उन्हें चिह्नित कर वहां बीएलओ, स्थानीय स्वयंसेवक, जीविका दीदी, आशा, सेविका और सहायिका के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाये. लोगों को मतदान केंद्र तक लाकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान तेज किया जाए, ताकि लोगों को यह जानकारी हो कि नाम जोड़ने, हटाने और शुद्धीकरण का कार्य जारी है. मतदाता सूची जितनी सही और अद्यतन होगी, मतदान प्रतिशत में उतनी ही वृद्धि होगी. बैठक में पूर्व में स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल द्वारा अब तक किये गये जागरूकता अभियानों पर चर्चा की गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने पीपीटी के माध्यम से जिले की विस्तृत डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्य नियमित रूप से चल रहा है, साथ ही बूथों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं, जिससे मतदाताओं को सहज अनुभव हो और मतदान में रुचि बढ़े. डीपीओ सह स्वीप नोडल कुमारी अनुपमा ने जानकारी दी कि शिक्षण संस्थान खुलते ही वीएलसी को सक्रिय किया जायेगा और कैंपस एम्बेसडर नियुक्त किए जायेंगे. इसके माध्यम से चुनावी पाठशालाएं चलायी जायेंगी, ताकि युवाओं को मतदाता बनने और मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा सके. बैठक में स्वीप के राज्य नोडल कपिल शर्मा, एसडीएम स्निग्धा नेहा, ईआरओ सह डीसीएलआर कुमारी रश्मि, डीपीआरओ सह मीडिया कोषांग नोडल रविंद्र कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel