26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद इम्तियाज के घर जाएंगे सीएम नीतीश, परिजनों को देंगे इतने लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि

shaheed Mohammad Imtiyaz: जम्मू बॉर्डर पर शहीद हुए BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा पहुंचेंगे. वे शहीद के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे और राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपेंगे.

Shaheed Mohammad Imtiyaz: जम्मू के आर.एस. पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार को उनके पैतृक गांव, छपरा जिले के नारायणपुर में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया. पूरे गांव में मातम पसरा था, मगर गर्व की भावना भी उतनी ही प्रबल थी. अंतिम संस्कार के वक्त ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद इम्तियाज अमर रहें’ के नारों से आसमान गूंज उठा.

10 मई को पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में इम्तियाज गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया गया, जहां से सड़क मार्ग से छपरा भेजा गया. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद के घर पहुंचेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही परिजनों को कुल 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए यानी कुल पचास लाख रुपए का चेक सौंपेंगे.

फौजियों के लिए शहादत सबसे बड़ा धर्म होता है…

शहीद इम्तियाज के बेटे इमदाद रजा ने मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कहा, “पापा ने सिखाया था कि फौजियों के लिए शहादत सबसे बड़ा धर्म होता है. अगर बिहार महावीर और बुद्ध की धरती है, तो ये महाराणा प्रताप की भी है. दुश्मन अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो हम सब शहादत के लिए तैयार हैं. सबसे पहले मैं ही लाइन में खड़ा रहूंगा.”

इम्तियाज के दूसरे बेटे इमरान, जो कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, ने पटना एयरपोर्ट पर पिता के शव को देखकर खुद को रोक नहीं सके. आंखों में आंसू लिए उन्होंने कहा, “आई एम प्राउड ऑफ यू, पापा. मैं सरकार से अपील करता हूं कि पाकिस्तान को सख्त सजा दी जाए ताकि किसी और बेटे के सिर से उसके पिता का साया न छिने.”

आखिरी बार फोन पर बेटे से हुई थी बात

इमरान ने बताया कि आखिरी बार फोन पर पिता ने कहा था, “आतंकियों के हमले में घायल हो गया हूं, पैर में चोट आई है.” उन्होंने तत्काल दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ी और फिर ट्रेन से जम्मू पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ईद से ठीक 18 दिन पहले ही इम्तियाज घर आए थे और कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताया था. किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी ईद होगी. आज उनकी शहादत सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरे देश का गर्व बन गई है.

Also Read: Success Story: लोग कहते थे ‘देखो छक्का जा रहा है’, आज कह रहे हैं सैल्यूट मैडम…पढ़िए ट्रांसजेंडर दिव्या ओझा की कहानी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel