पानापुर. प्रखंड के बेलौर पंचायत के पिपरा सिंगाही एवं सेमराहा गांव में शनिवार को खरीफ कृषि जनकल्याण योजनांतर्गत किसान चौपाल लगाकर किसानों को अंजीर की खेती के बारे में जानकारी दी गयी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार ने किसानों को बताया कि अंजीर की खेती कर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. अंजीर के एक पौधे से पचास किलो फूल प्राप्त हो सकता है जिसका पाउडर बनाकर दो हजार रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अंजीर में फाइबर की मात्रा अधिक रहती है जो कब्ज एवं गैस की समस्या दूर करती है .यह हड्डियों को मजबूत करने एवं वजन घटाने में मददगार होता है. उन्होंने बताया कि सरकार अंजीर का पौधा उपलब्ध करा रही है लेकिन खेती के लिए किसानों के पास एक चौथाई एकड़ खुद की जमीन होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अंजीर की खेती करनेवाले किसानों को प्रथम वर्ष में तीस हजार एवं द्वितीय वर्ष में बीस हजार का अनुदान दिया जायेगा. इस मौके पर एटीएम राजकुमार ,किसान सलाहकार अरुण कुमार कश्यप सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है