छपरा (कोर्ट). बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार के निर्देश पर जागरूकता समिति सारण छपरा के तत्वावधान में गड़खा पंचायत भवन में नशा उन्मूल्लन को लेकर रविवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर में गड़खा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी सरपंच आलोक कुमार मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौधरी सब्जी सहकारी समिति के अध्यक्ष अंजन पांडे प्रखंड सचिव सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे. नशा उन्मूल्लन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता दुर्गेश प्रकाश बिहारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक उमेश कुमार राय द्वारा दिया गया. पैनल अधिवक्ता विहारी ने कहा की नालसा एवं बालसा की योजना है की पंचायत स्तर पर आम लोगों को नशा से उन्मूलन के लिए जागरूक किया जाये. नशा के सेवन से होने वाली परेशानी एवं सरकारी योजनाओं के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षुता प्राप्त कर रहे विधि के छात्र रोहित कुमार ने भी की नालसा की योजनाओं और कानूनी सहायताओं के बारे में काफी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है