21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : किसानों को दी गयी आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी

Saran News : नगरा प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में गुरुवार को खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नगरा. नगरा प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में गुरुवार को खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित व पौधा देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों और कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खरीफ फसलों की बेहतर उपज, मृदा कार्ड, मिट्टी जांच, इ-केवाइसी सहित और उन्नत तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस कार्यशाला में जिला सहायक निर्देशक रसायन एवं मृदा जांच प्रयोगशाला बाबूचंद्र सिंह यादव, प्रखंड प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी अनीश चौबे तथा तन्नू प्रिया, प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र चौरसिया, 20 सूत्री सदस्य मो रेयाजुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे. उन्होंने संयुक्त रूप से किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती और संतुलित उर्वरक उपयोग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आधुनिक तरीके से खेती करने पर कम लागत में अधिक उत्पादन संभव है. प्रखंड कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह ने खरीफ फसलों के चयन, बीज उपचार, कीट प्रबंधन और सिंचाई तकनीकों पर प्रकाश डाला. वहीं इस अवसर पर अरशद अयूब अंसारी, अरविंद कुमार सिंह, आलोक चौबे, कृष्णा राय, कामेश्वर राय, रामनगिना प्रसाद, बिनोद कुमार चौरसिया, मनोज सिंह, छोटे लाल राय, उदय कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा और राहुल कुमार सहित क्षेत्र के किसान प्रशिक्षण में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel