मकेर. बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना हर सफर का हमसफर के अंतर्गत हिट एंड रन मोटर दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए आवेदन प्राप्ति शिविर का आयोजन मकेर थाना परिसर में किया गया. शिविर में एमबीआइ छपरा रकेश कुमार व एमबीआइ कृष्ण कुमार की निगरानी में कार्य हुआ. उन्होंने जानकारी दी कि मकेर थाना क्षेत्र में विगत दिनों नौ लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई थी, जिनके परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति नहीं हो पायी थी. इसी उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया, ताकि परिजनों से दस्तावेज लेकर उन्हें मुआवजा का लाभ दिलाया जा सके. कैंप में मृतकों के आश्रितों से निम्नलिखित दस्तावेजों की छायाप्रति प्राप्त की गयी. जिसमें आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र, मृतक एवं आवेदक का आवासीय प्रमाण (वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल आदि), पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र/आश्रित प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व कैंसिल चेक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दर्ज प्राथमिकी की छायाप्रति शामिल है. इसके अलावा इस हिट एंड रन योजना के अंतर्गत जिन नौ मृतकों के परिजनों से दस्तावेज लिये गये, उनमें गुडू पंडित पिता सुरेश पंडित, चकिया, शंकर राय पिता कल्लू राय, भाथा, जगमोहन तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी, बाघाकोल, विजय सहनी पिता सोहाग सहनी, गंज मसूरिया, सीमेन्द्र राय पिता सकल राय, चंदिला, सोनू कुमार पिता हरेन्द्र ठाकुर, चांद ठहरा, तबारत हुसैन पिता यूनूस हुसैन, कपशहर, जितेन्द्र सिंह पिता दीप नारायण सिंह, कस्बा मकेर, हारुण, मस्तीचक, दरियापुर थाना क्षेत्र शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है