बनियापुर. रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर का है. घटना के संबध में बताया जाता है कि गत शनिवार की रात दो पड़ोसियों में रुपए के लेन देन को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें रमेश सिंह ने विपिन सिंह पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर किये जाने की बात बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त व थाना क्षेत्र के भूमिहारा निवासी रमेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है