छपरा. बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बुधवार को सारण जिले का दौरा किया. उन्होंने जिलाधिकारी सारण, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर, एनएचएआइ के परियोजना निदेशक कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा, सोनपुर, अंचलाधिकारी, दिघवारा, सोनपुर व चयनित एजेंसी के मैनेजर एवं पूरी टीम के साथ सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत माणिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना तथा दिघवारा अंतर्गत शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड परियोजना के तहत चल रहे पथ या पुल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की.
भारतमाला परियोजना में तेजी लाने का आदेश
निरीक्षण के दौरान माणिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना में जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर किमी 8.00 से किमी 12.00 तक पथ निर्माण में व्याप्त सभी समस्याओं को निष्पादित करते हुए तीन माह के अंदर पथ निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड परियोजना में आगामी बारिश से पूर्व त्वरित रूप से कार्य करते हुए अधिक से अधिक पोल का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा दोनों परियोजनाओं में लगातार कैंप आयोजित कर भू अर्जन की कार्रवाई में भी तेजी लाते हुए संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान की राशि प्रदान करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है