दिघवारा. पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के नव-नियुक्त सदस्य रंजय कुमार सिंह ने सोमवार को दिघवारा एवं शीतलपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यात्रियों द्वारा की गयी कई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की कमी पर असंतोष जताया. दिघवारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्रियों के लिए बनाये गये शौचालय की दुर्दशा पर कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने मौके पर ही स्टेशन अधीक्षक एवं सोनपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर शौचालय को शीघ्र सुधारने और चालू कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं यात्रियों ने छपरा से पटना के बीच अधिक ट्रेनों की आवश्यकता की बात कही. इस पर सिंह ने आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों से मिलकर दो जोड़ी मेमू ट्रेन संचालन की मांग रखेंगे.निरीक्षण के समय महेश स्वर्णकार, मनीष कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र की रेल सेवाओं में सुधार की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है