छपरा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय सहित छपरा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योग शिविरों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो फारुक अली ने स्वयं छात्रों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया. उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि यह चरित्र निर्माण की भी पूंजी है. योग से आत्मबल, अनुशासन और एकाग्रता का विकास होता है, जो युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है.जेपी महिला कॉलेज में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर योग
जयप्रकाश महिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ किरण कुमारी के मार्गदर्शन में योग शिविर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई दो की डॉ बिंदी कुमारी, डॉ रेखा सिंह, डॉ शबाना मलिक, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ बबीता सिंह और डॉ अनवर अली अंसारी ने एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर योग के महत्व को रेखांकित किया. वहीं गंगा सिंह महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट एक द्वारा आयोजित ”योग संगम” कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डॉ प्रहृष्ट सिंह ने विभिन्न योगासनों की महत्ता बताते हुए सभी को नियमित योग की सलाह दी. प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य उपहार है, जिसे आज संपूर्ण विश्व अपना रहा है. कार्यक्रम का संचालन डॉ कमाल अहमद ने किया. इसके अलावा राजेंद्र कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः छह बजे हुई. कैप्टन संजय कुमार ने कहा कि योग भारतीय ऋषि-मुनियों की अमूल्य देन है, जिसे आज दुनिया स्वीकार कर रही है. डॉ अनुपम कुमार सिंह और नीलांबरी गुप्ता ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया. जगदम कॉलेज में डॉ प्रहृष्ट कुमार सिंह और योग चिकित्सिका डॉ गुड़िया कुमारी के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि मधुमेह, तनाव, पाचन गड़बड़ी, गठिया जैसी बीमारियों से निजात योग के माध्यम से संभव है.प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव, डॉ राजीव कुमार गुप्ता, डॉ राजश्री सिंह, प्रो. केदार प्रसाद, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सोमनाथ झा सहित अन्य शिक्षकों ने योग चिकित्सकों के नेतृत्व में योगाभ्यास किया.विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स की रही उल्लेखनीय भागीदारी
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट्स जैसे आदित्य राज, मृत्युञ्जय कुमार सिंह, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, रिमझिम कुमारी, विकाश कुमार, शालू कुमारी आदि ने विशेष रूप से भाग लिया और योग के प्रचार-प्रसार में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है