दरियापुर. नियोजित शिक्षकों ने यूटीआइ पेंशन स्कीम में अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए इसे नियमित करने की मांग की है. शिक्षक नेता श्याम कुमार करुणेश ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र की एक ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को वर्ष 2013 के अप्रैल माह में सरकार द्वारा यूटीआइ पेंशन स्कीम से आच्छादित किया गया था. जिसमें नियोजित शिक्षकों को कम से कम दो सौ रुपये प्रतिमाह अंशदान करना था. साथ ही सरकार का भी अंशदान अधिक से अधिक दो सौ रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया था. उन्होंने कहा है कि उक्त स्कीम अप्रैल 2013 से अगस्त 2020 तक यानि कुल 89 माह तक ही चल पाया. उक्त 89 माह में उनके खाते से सिर्फ 29 माह का ही अंशदान विभाग द्वारा काटा गया है. साथ ही सरकार का अंशदान मात्र 15 माह का ही सम्मिलित हो पाया है. अधिकांश नियोजित शिक्षकों के साथ भी ऐसा ही हुआ है. जिससे शिक्षकों को आर्थिक क्षति हो रही है. उन्होंने मांग की है कि यूटीआई फोलियो का पालन करते हुए बकाये अंशदान को जमा कराया जाये और स्कीम को रेगुलर किया जाये. जिससे नियोजित शिक्षकों को रिटायर होने के समय इसका लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है