छपरा. शहर के मेवालाल चौक से मौना रोड चौराहा तक की सड़क इन दिनों बेहद खराब स्थिति में है. डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण कार्य के दौरान की गयी पायलिंग के बाद अब इस इलाके में भारी मात्रा में कीचड़ और जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी है.
महीनों से जाम पड़े नालों के कारण जमा पानी निकल नहीं पा रहा है, जिससे पहले से जर्जर सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत ऐसी हो गयी है कि यहां से गुजरना किसी दुर्घटना से कम नहीं. सड़क के किनारे तीन-चार स्थानों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिसे समय पर नहीं उठाया जा रहा है. इसके कारण लोगों को गंदगी और बदबू के बीच से गुजरना पड़ रहा है.श्रावण मास की शुरुआत में श्रद्धालुओं को परेशानी
आज से सावन मास शुरू हो गया है, लेकिन इस मार्ग से जुड़े चार-पांच प्रमुख मंदिर और कई प्राचीन शिव मंदिरों तक जाने के लिए लोगों को इसी मुख्य सड़क का सहारा लेना पड़ता है. सड़क की बदहाली के कारण श्रद्धालुओं को भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.डबल डेकर निर्माण के समय मेवालाल चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था, लेकिन एक माह पहले से इस मार्ग को फिर से चालू कर दिया गया है. पायलिंग वाले स्थलों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जो अब पानी से लबालब भरे हुए हैं. इससे छोटे वाहनों, विशेषकर इ-रिक्शा और बाइक चालकों को काफी परेशानी हो रही है. प्रतिदिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन समाधान के प्रयास अब तक अधूरे हैं. मौना रोड शहर की प्रमुख व्यावसायिक मंडी मानी जाती है, जहां खाद-बीज, मसाले, किराना और अन्य होलसेल दुकानों के अलावा चार प्रमुख बैंक, तीन रेस्टोरेंट और एक बड़ा फुटवियर शोरूम भी मौजूद हैं. जलजमाव और कीचड़ के कारण यहां की व्यावसायिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
साफ-सफाई के लिए जारी किये गये हैं निर्देश
साफ-सफाई के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं. डबल डेकर निर्माण क्षेत्र में जिन जगहों पर जलजमाव है, वहां के आसपास के नालों की उड़ाही करायी जा रही है. जहां भी अनियमितता की शिकायत मिल रही है, वहां अविलंब सफाई कर्मियों को काम पर लगाया जा रहा है.रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है