दिघवारा. आज सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर पूरे प्रखंड में शिवभक्ति चरम पर है. खास तौर पर आमी स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर और नगर पंचायत अंतर्गत चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. सावन मास में आमी मंदिर में वैसे भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, परंतु सोमवारी को यहां विशेष भीड़ उमड़ती है. मंदिर प्रांगण शिवभक्तों से गुलजार है और चारों ओर बोल बम, हर हर महादेव तथा मां अंबिका भवानी की जय के जयकारे गूंजेंगे.
दूसरी सोमवारी को चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर से भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे. यह यात्रा अहले सुबह मंदिर परिसर से शुरू होगी और चकनूर, सैदपुर, अनंतमिर्जापुर, नवल टोला, ईशुपुर होते हुए आमी के अंबिका भवानी घाट पहुंचेगी. वहीं सावन की हर सोमवारी को दिघवारा, दरियापुर, गड़खा और परसा जैसे प्रखंडों से श्रद्धालु आमी के गंगा घाट पहुंचते हैं. गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद वे मां अंबिका भवानी मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. इसके बाद जलभरी कर अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में जल चढ़ाने निकल पड़ते हैं. पूरे दिन एनएच-19 पर श्रद्धालुओं की टोलियां भक्तिमय गीतों पर झूमते, गाते और नाचते हुए नजर आती हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं सुविधा के समुचित प्रबंध किये गये हैं. जलाभिषेक की लाइन व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, पेयजल और छाया की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि किसी श्रद्धालु को कठिनाई न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी