छपरा. जनसुराज पार्टी के जिला कार्यालय में चुनाव अभियान समिति के संयोजक गुलाम रसूल कप्तान की अध्यक्षता में सारण प्रमंडलीय चुनाव अभियान समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीवान, गोपालगंज और सारण जिलों के सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की रणनीतियों को मजबूत बनाने पर व्यापक चर्चा हुई. वहीं सभी मनोनीत सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर जन सुराज के संकल्प को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. बैठक में प्रदेश महासचिव व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर कुमार ने बताया कि यह समिति प्रमंडल के सभी विधानसभाओं के संभावित प्रत्याशियों के साथ मिलकर जनसभाओं की योजना, संचालन तथा समन्वय बनाने, प्रचार अभियान को गति देने साथ ही विधानसभा स्तर पर अपना मूल्यांकन कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करायेगी. बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बच्चा राय, रामपुकार मेहता, मुन्ना भवानी, संतोष सिंह, सुरेश सिंह, अभिषेक कुमार, राज कुमार भारती, अवधेश कुमार सिंह, नंदजी राम, ब्रजकिशोर दुबे आदि लोग शामिल थे. उक्त आशय की जानकारी जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है