27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : धूपनगर धोबवल में जदयू की बूथ स्तरीय बैठक आयोजित

नगरा प्रखंड क्षेत्र की डुमरी और धूपनगर धोबवल पंचायत में बुधवार को जदयू की ओर से बूथस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. डुमरी पंचायत में आयोजित बैठक की अगुवाई प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड सदस्य अनिल सिंह ने की.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र की डुमरी और धूपनगर धोबवल पंचायत में बुधवार को जदयू की ओर से बूथस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. डुमरी पंचायत में आयोजित बैठक की अगुवाई प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड सदस्य अनिल सिंह ने की. बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग देने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता डुमरी पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कुमार भार्गव ने की, जबकि मंच संचालन जिला महासचिव सह संगठन प्रभारी इंजीनियर प्रभाष शंकर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने दिया. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद विकल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सतत विकास की ओर अग्रसर है. संगठन की मजबूती की नींव बूथ स्तर पर ही रखी जाती है. सभी कार्यकर्ता अपने पंचायत में बीएलओ का सहयोग करें ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे. जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है. कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे इन योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएं और पार्टी को बूथ स्तर पर सशक्त करें. बैठक में वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कुसुम देवी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला सिंह, जिला सचिव मो. रेयाजुद्दीन मंसूरी, सोनू आलम, आफताब आलम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में संगठन सशक्तिकरण, जनजागरण और मतदाता सूची में योग्य नाम जोड़वाने का संकल्प लिया गया. वहीं बैठक के दौरान बताया गया कि राशन कार्ड में नाम जुड़ने के बाद दर्जनों लाभुकों को कार्ड वितरित किया गया है. इससे अब उन्हें सरकारी राशन मिलने का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel