छपरा. जिला जदयू कार्यालय में शनिवार को संगठन प्रभारी रणविजय कुमार एवं जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सिवान के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लिया गया. संगठन प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि सिवान की सभा ऐतिहासिक होगी. जिले से जदयू के कार्यकर्ता बढ़ चढ कर हिस्सा लेंगे. जिलाध्यक्ष श्री राजू ने कहा कि सभा की सफलता के लिए जदयू कार्यकर्ता और नेताओं ने ताकत झोंक दिया है. बैठक की अध्यक्षता रिवीलगंज प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह ने व संचालन सदर प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने किया. बैठक में विधानसभा प्रभारी संदेश महतो, महेश सिंह, डॉ विशाल सिंह राठौड़, पशुपतिनाथ पटेल, काजिम रजा रिजवी, मनोज पटेल, इं प्रभाष शंकर, भोला सिंह, नूरी खातून, शांति देवी, संजीत कुमार, सद्दाम हुसैन, गुड्डू खान, दीनानाथ महतो, रामचंद्र राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है