रेल पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में चार गिरफ्तार, दो लाख के जेवर, दो लाख नकद, मोबाइल व हथियार बरामद नोट: फोटो नंबर 13 सीएचपी 4 है कैप्सन होगा-जानकारी देती पुलिस प्रतिनिधि, सोनपुर. राजकीय रेल पुलिस सोनपुर व आरपीएफ क्राइम ब्रांच सोनपुर की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को एक अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश किया गया, जो चलती ट्रेन में महिला यात्रियों के गहने छीनने की वारदात को अंजाम देता था. इस गिरोह के तीन अपराधियों के साथ चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब दो लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, दो लाख नकद, तीन मोबाइल फोन, चाकू और ब्लेड बरामद किया है. आरपीएफ क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, एएसआइ अमरेश कुमार, राजेश कुमार, आरक्षी संजीव कुमार एवं जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में भरपुरा पहलेजा स्टेशन पर विशेष टीम गठित की गयी थी. गाड़ी संख्या 63284 के आगमन पर मुखबिर की निशानदेही पर एक संदिग्ध युवक की गतिविधियों पर नजर रखी गयी. पुलिस को आता देख वह युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम विक्की कुमार उर्फ कल्लू उम्र 26 वर्ष, निवासी भलुहीपुर, भोजपुर बताया. वर्तमान में वह पटना के वीणा सिनेमा हॉल के पास रह रहा था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथी मो आफताब उर्फ सोनू उम्र 30 वर्ष के साथ मिलकर पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में महिला यात्रियों के गहनों की पहचान कर चोरी की योजना बनाते थे. आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था. विक्की ने बताया कि वे पहले ट्रेन में सवार होकर महिला यात्री के आसपास शौचालय से गंदगी पैर में लैट्रिन लगाकर फैला देते थे ताकि महिला दरवाजे के पास अकेली हो जाये. ट्रेन खुलने पर महिला के गले से गहना खींचकर चलती ट्रेन से कूद जाते थे. आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि पहलेजा और सचिवालय हाल्ट से छिने गये गहनों को आफताब आरा के चंदन कुमार, सुनार कुमकुम ज्वेलर्स के पास बेच देता था. गहनों की बिक्री से प्राप्त रुपये में से विक्की का हिस्सा आफताब देने वाला था, जिसे लेने के लिए उसे दानापुर स्टेशन बुलाया गया था. तलाशी में विक्की के पास से एक मोबाइल फोन, ब्लेड का टुकड़ा और एक चाकू भी बरामद हुआ. पुलिस ने अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है