दरियापुर. प्रखंड की प्रतापपुर पंचायत के मठिया में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. नव निर्मित मंदिर में सती माता की पिंडी की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ निकाले गये भव्य कलशयात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु गांव के शिव मंदिर पर पहुंचे. वहां आमी से गंगा का पवित्र जल मंगाया गया था. जहां सभी श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ कलश में जलभरी की. फिर गाजे बाजे के साथ फतेहपुर, प्रतापपुर, कमालपुर, मठिया आदि गांवों का भ्रमण करते हुए नव निर्मित सती माता मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किये. महिलाओं ने कलशयात्रा के दौरान देवी गीत गा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कलश स्थापना के साथ ही सती माता की पिंडी की प्राण प्रतिष्ठा का विधि विधान भी शुरू हो गया. रविवार को माता की पिंडी में प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. समाजसेवी राकेश कुमार सिंह, सुनीता देवी, गायत्री देवी, रीना देवी, कुमुद देवी, डॉ शीला आदित्य सिंह, परमेश्वर सिंह, ललन सिंह, गुड्डन सिंह, राणा सिंह, गामा सिंह, रामबाबू शाह, विजय राम, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी आदि श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है