इसुआपुर. प्रखंड के हंकारपुर गांव में जन कल्याण व समाज के विकास के लिए 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शुरुआत विद्वान पंड़ितों द्वारा किया गया. जिसमें पंडित बिजेंद्रर तिवारी तथा चन्दन तिवारी के मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया. यज्ञ में यजमान के रूप में नागेन्द्र राय तथा उनकी पत्नी राधिका देवी ने भाग लिया. इसके पूर्व सैकड़ों महिलाएं तथा पुरुषों ने हाथों में कलश लिए यज्ञ स्थल से चल कर गांव का भ्रमण करते हुए हाथी, घोड़े, डीजे के साथ एक जुलूस के रूप में संढ़वारा शिव मंदिर के प्रांगण स्थित तालाब पर पहुंचे. जहां से जलभरी कर वापस यज्ञ स्थल आये. जहां पवित्र जल से यज्ञ का श्रीगणेश किया गया. जुलूस का नेतृत्व पूर्व बीडीसी अशोक राय, बिपिन राय, फागू राय, नाबालिक राय, दशरथ राय, बीरबल राय, महेंद्र राय ,शैलेश राय, संदेश राय, मंटू राय, बिहजीत राय, विजेंद्र राय, सुरेंद्र राय, हरि राय, तपनारायण राय, बीरबल राय, विजय राय, सत्यनारायण राय आदि ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है