दिघवारा. प्रखंड के रामपुर आमी पंचायत स्थित गोरांईपुर गांव के शिव मंदिर में मंगलवार को 24 घंटे चलने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. सैकड़ों श्रद्धालु हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजे और भक्तिमय गीतों के बीच मंदिर परिसर से यात्रा में शामिल हुए. कलशयात्रा बोधा छपरा गांव के रास्ते गोरांईपुर गंगा घाट तक पहुंची, जहां पुजारी प्रशांत तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा नदी से जलाभिषेक किया. इसके बाद श्रद्धालुओं का हुजूम पुनः मंदिर परिसर लौटा और कलशों को विधिवत स्थापित किया गया. इस आयोजन से पूर्व सोमवार को मंदिर परिसर में महारूद्राभिषेक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ. पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने इस अवसर पर शामिल होकर प्रसिद्ध व्यास कुमार अर्जुन के मधुर स्वर में अखंड अष्टयाम का शुभारंभ कराया. सैकड़ों आस्थावान श्रद्धालु इस दौरान श्रीराम नाम संकीर्तन में शामिल होकर पुण्य के भागी बने. आयोजन में यजमान सुशील सिंह एवं उनकी पत्नी किरण सिंह, पूर्व प्रमुख सरिता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, चंचल सिंह, अप्पू सिंह, मुकेश सिंह सहित सभी ग्रामीण सहयोग में तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है