हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजा के साथ उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गांव भर में दिखी भक्ति की एकजुटतानोट: फोटो नंबर 26 सीएचपी 9 है कैप्सन होगा-मानूपुर से निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु
प्रतिनिधि, दिघवारा. प्रखंड के मानूपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने उत्साह और आस्था के साथ हिस्सा लिया. कलशयात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. सजीधजी महिलाएं सिर पर कलश लिये और पुरुष श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीतों पर झूमते हुए यात्रा में शामिल हुए.गांव-गांव से होकर अंबिका भवानी घाट पहुंची यात्रा
यह भव्य यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मुस्लिम टोला, लंगड़ी महुआ, सैदपुर, नवलटोला, ईशुपुर होते हुए आमी स्थित अंबिका भवानी घाट पहुंची. वहां मुख्य पुजारी विवेकानंद त्रिपाठी व टुनटुन दूबे की अगुवाई में गंगा जल भराई की विधि संपन्न हुई. इसके बाद श्रद्धालु पुनः नाचते-गाते मंदिर लौटे, जहाँ मंत्रोच्चार के बीच सभी कलश स्थापित किये गये और बेदी निर्माण का कार्य पूरा हुआ. छह दिवसीय आयोजन में 27 जुलाई को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व मंडप पूजन, 28 जुलाई को अग्नि स्थापना, पूजन व अधिवास हवन, 29 जुलाई को अधिवास न्यास हवन, नगर भ्रमण व अधिवासन के साथ 30 जुलाई को प्राणप्रतिष्ठा व अष्टयाम प्रारंभ होगा वहीं 31 जुलाई को अष्टयाम की समाप्ति के बाद पूर्णाहुति के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गांववासी सामूहिक रूप से जुटे हुए हैं. आयोजन में पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, संजीत सिंह, राम हौसला सिंह, राजभुवन महतो, अखिलेश राय, एहसान उल हुसैन, बंटू दूबे, झौरी दूबे, मुकुंद बाबा, भूलन दूबे, प्रभु सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है