बनियापुर. प्रखंड मुख्यालय के समीप डाढ़ीबाढ़ी में सोमवार को हनुमंतलला प्राणप्रतिष्ठा एवं मारुतिनंदन महायज्ञ की नवम वर्षगांठ के अवसर पर भव्य कलशयात्रा सह जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने भाग लिया. कलशयात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए बनियापुर शिव मंदिर परिसर स्थित जलाशय तक पहुंची. जलभरी कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संत नारायण दास जी महाराज एवं आचार्य चंद्रभूषण पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ. हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे, झांकियां और पारंपरिक परिधानों में सजे श्रद्धालु कार्यक्रम का आकर्षण बने रहे. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामाधार पांडेय ने बताया कि मंदिर स्थापना की वर्षगांठ पर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है. प्रथम दिन कलशयात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ है. एक जुलाई को अष्टयाम की पूर्णाहुति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. दो जुलाई को आचार्यों के मार्गदर्शन में हनुमान जी की मूर्ति का पूजन किया जायेगा. जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है