छपरा. शहर के सर्किट हाउस के सभागार में चंद्रवंशी चेतना मंच के बैनर तले राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में चंद्रवंशी समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सारण जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग शामिल हुए. बैठक की शुरुआत सभी ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त कर किया गया. बैठक में आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण से समाज को मजबूत करने को लेकर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान भाजपा राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी चेतना मंच ने 25 सूत्री विकास का नुस्खा दिया है और उन नुस्खों को अमल करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सारण जिला में चंद्रवंशी समाज की कमिटी का गठन किया जाएगा. छपरा नगर निगम सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष का चयन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छपरा शहर के चंद्रवंशी समाज के भवन को विकसित करने के लिए पांच लाख रुपए दिया जायेगा. समाज के लोगों को भवन का दस्तावेज मांगा गया है. सभी प्रखंडों के सार्वजनिक जगहों पर अतिपिछड़ा बस्ती में पांच लाख 30 हजार रुपए से कर्पूरी चौपाल व चंद्रवंशी चौपाल बनेगा,जिसमें आम जनता कोई कार्यक्रम कर सकेगी. उन्होंने चंद्रवंशी समाज का जय कारे लगाते हुए कहा कि तुम चन्द्रवंशी महान हो,उठो जागो दौरों और अत्यंत पिछड़ा के नेतृत्व संभालो,ज्ञान के लिए पढ़ो,अधिकार के लिए लड़ो, समाज के लिए समय दो, धनवाले धन लगाओ. इस मौके पर ब्रज किशोर सिंह चंद्रवंशी, सुभाष सिंह, पप्पू सिंह चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, मोहन सिंह, उमेश सिंह चंद्रवंशी, समाजसेवी रिंकु चंद्रवंशी, श्रीनिवास सिंह, चंद्रवंशी,पार्षद मंटू सिंह चंद्रवंशी, गुड्डू सिंह, संजय चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, अशोक सिंह चंद्रवंशी, अभिषेक कुमार उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है