23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 35 युवाओं को दिया गया नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण

Saran News : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा नेहरू युवा केंद्र, छपरा के तत्वावधान में मेरा भारत अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय फ्यूचर यूथ लीडर्स बूट कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

छपरा. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा नेहरू युवा केंद्र, छपरा के तत्वावधान में मेरा भारत अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय फ्यूचर यूथ लीडर्स बूट कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आवासीय प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 35 युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में छपरा नगर निगम की उपमेयर रागिनी गुप्ता, राजस्थान के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरणमल बैदा, तथा अतिरिक्त डीएसपी नरपत सिंह राठौर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने की. उन्होंने युवाओं को ऐसे प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर नेतृत्व कौशल और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उपमेयर रागिनी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा नेहरू युवा केंद्र द्वारा मेरा भारत के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किये जाते हैं, जिससे युवाओं को दिशा और ऊर्जा मिलती है. कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए दीपक कुमार, बृजेश कुमार, धनंजय सैनी, और व्यास जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम मौजूद रही. तीन दिवसीय इस शिविर में नेतृत्व विकास, सामाजिक सरोकार, संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जैसे धीरज कुमार, रविकांत सिंह, संजीव कुमार, रितेश यादव, और रोहित पांडेय भी उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और अपने अनुभव साझा किये. तीन दिवसीय बूट कैंप में युवाओं ने न केवल प्रशिक्षण सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया, बल्कि समूह चर्चा, रचनात्मक गतिविधियों और नेतृत्व अभ्यास के माध्यम से अपने भीतर छिपी संभावनाओं को निखारने का प्रयास किया. प्रतिभागी युवाओं ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel