21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव : चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी

चार जून को बाजार समिति परिसर में लोकसभा चुनाव के मतों की गणना के लिए महाराजगंज तथा सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह-छह विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र से वज्रगृह के बीच 24 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी लगाये गये हैं.

छपरा (सदर). आगामी चार जून को बाजार समिति परिसर में लोकसभा चुनाव के मतों की गणना के लिए महाराजगंज तथा सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छह-छह विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र से वज्रगृह के बीच 24 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी लगाये गये हैं. सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर चार जून को सुबह पांच बजे पहुंचकर दायित्व निभाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, तीन जून को डीएम-एसपी इन सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों को लेकर प्रेक्षागृह में संयुक्त ब्रीफिंग भी करेंगे. वहीं, बाजार समिति परिसर के इर्द-गिर्द 13 स्थानों समेत 150 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार नगर आयुक्त सुमित कुमार तथा डीएसपी डॉ राकेश कुमार को दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा जारी सूचना के अनुसार बाजार समिति परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार एवं अन्य स्थानों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ मजिस्ट्रेट के अलावा जिला कृषि कार्यालय की छत पर मुख्य प्रवेश द्वार से सटे उत्तर प्रवेश मार्ग, उमा नगर जाने वाली बाजार समिति के पश्चिम की सड़क, पुराने मुफस्सिल थाने के सामने वाली सड़क, महाराजगंज के मतगणना हॉल के सामने वाली सड़क समेत 13 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती के अलावा बाजार समिति परिसर में पैदल गश्ती दल भी तैनात किये गये हैं. छपरा शहर के ब्रह्मपुर, मठिया मोड़, मेथवलिया चौक से दक्षिण आने वाली सड़क, बाजार समिति से उत्तर की सड़क, भिखारी ठाकुर चौक, नेवाजी टोला चौक, बाजार समिति से पश्चिम प्रभुनाथ नगर की ओर जाने वाली सड़क आदि 10 स्थानों पर जहां ड्रॉप गेट बनाकर मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए विभिन्न प्रकार के वाहनों की सघन तलाशी की व्यवस्था की गयी है. वहीं, शहर के 23 चौक-चौराहों, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी चौक, मौना चौक, गांधी चौक, नगर थाना चौका, दारोगा राय चौक आदि स्थानों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाते हुए जिले के 56 संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां पर चुनाव के बाद तनाव की आशंका के मद्देनजर पूर्व से ही मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीएम एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर एडीएम डीपीजीआओ संजय कुमार को डीएफएमडी का वरीय प्रभारी बनाया है. विभिन्न प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेक मेटल डिटेक्टर से होकर मतगणना से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों, मतगणना अभिकर्ता व अभ्यर्थियों को गुजरना होगा. इसको लेकर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामान लेकर परिसर में न जा सके. डीएम, एसपी ने किसी भी स्थिति में अनधिकृत रूप से मतगणना परिसर एवं कक्ष में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए विभिन्न वर्ग के मतगणना से जुड़े अभिकर्ता, पदाधिकारी आदि के लिए अलग-अलग रंग के प्राधिकार पत्र तैयार कराये हैं, जिसमें मतगणना प्रेक्षक के लिए हरा रंग, मतगणना सहायक के लिए पीला रंग, माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए गुलाबी रंग, ऑफिशियल ड्यूटी के लिए सफेद रंग, स्टाफ ऑन ड्यूटी के लिए हल्का नीला रंग, मतगणना अभिकर्ता के लिए सफेद रंग निर्धारित है. ऐसी स्थिति में मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा मतगणना कक्ष, वज्रगृह आदि विभिन्न स्थानों पर लगाये गये कर्मियों को उनके निर्धारित रंग के प्राधिकार पत्र की सघन जांच के बाद ही संबंधित कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel