इसुआपुर. इसुआपुर बाजार के दक्षिणी छोड़ स्थित रामविलास राय के मोटरसाइकिल गैरेज से बुधवार की रात चोरों ने 25 हजार रुपए मूल्य से अधिक की संपति चुरा ली है. वहीं बगल में स्थित गणेश टीवीएस एजेंसी में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया. घटना से संबंधित दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों रामविलास राय तथा रितेश कुमार सिंह ने इसुआपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले मोटरसाइकिल गैराज को निशाना बनाया. जिसमें गैरेज के पीछे पश्चिम दिशा में लगे ग्रिल के गेट को तोड़ दिया. वहीं गैरेज के अंदर रखे 20 फीट लंबी सीढ़ी तथा हथोड़ा छेनी को निकाल कर पीछे पक्के मकान में सेंध फोड़ दिया. साथ ही गैरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर तार को भी काट दिया. उसके बाद उसी गैरेज का सीढ़ी हथौड़ा तथा छेनी लेकर टीवीएस एजेंसी के दीवाल के पीछे पश्चिम की तरफ गये. वहां दीवाल में लगे एग्जस्ट फैन को तोड़कर निकाल दिया और सेंध बना दिया. हालांकि एजेंसी की कोई सामन चोरी नहीं हुई है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों के जग जाने या आने की आहट से चोर वहीं सीढ़ी, हथोड़ा, छेनी छोड़कर भाग गये. हालांकि घटनास्थल पर फेस मास्क भी मिला है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सीसीटीवी में चेहरा छुपाने के लिए चोरों द्वारा फेस मास्क लगाया गया था. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है्
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है