Love Affairs: बिहार के सारण जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नई-नवेली दुल्हन, जिसका निकाह अभी-अभी हुआ था, को उसका हिंदू प्रेमी शौहर सामने ले भागा. साथ ही आरोपी प्रेमी ने यह दावा भी किया कि दुल्हन के पेट में उसका बच्चा है. दोनों एक दूसरे से लंबे समय से रिश्ते में हैं. इसके बाद पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में है.
दुल्हन के पेट में प्रेमी का बच्चा
दरअसल, सारण जिले में एक मुस्लिम युवक बारात लेकर नगमा के घर पहुंचा. खुशी-खुशी दोनों का निकाह हुआ. जब वह दुल्हन को लेकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोककर उसपर हमला कर दिया. हमला करने वालों में दुल्हन का हिंदू प्रेमी भी था. आरोपी प्रेमी और उसके सहयोगियों ने दुल्हन को शौहर की गाड़ी से खींचकर अपने गाड़ी में बैठा लिया. आरोपी प्रेमी ने दावा किया कि दुल्हन के पेट में उसका बच्चा है. यह सुनकर उसका शौहर हैरान हो गया.
पुलिस ने दुल्हन को हिरासत में लिया
घटना के बाद पीड़ित अखलाख ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने दुल्हन को जब पकड़ा तो वह सिंदूर लगायी हुई थी. दुल्हन ने कहा कि वह अपनी मर्जी से नहीं गई थी. लेकिन, उस प्रेमी के साथ उसका लंबे समय से अफेयर था. फिलहाल, आरोपी प्रेमी फरार है. पुलिस ने नगमा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.
ALSO READ: लखीसराय में खुदाई के दौरान जमीन से निकलने लगी मूर्तियां, हजारों साल पुराना होने का अनुमान