26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : महाराजगंज सांसद, भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष कोर्ट में हुए पेश

saran news : पांच नेताओं पर कोर्ट ने गठित किया आरोप

छपरा (कोर्ट). राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं द्वारा वर्ष 2001 में छपरा के थाना चौक को जाम करने और सड़क पर धरना-प्रदर्शन, मारपीट करने के आरोप के मामले में महराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह, सारण जिला भाजपा अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह सहित पूर्व भाजपा अध्यक्ष वंशीधर तिवारी और अशोक सिंह न्यायालय में उपस्थित हुए. उक्त मामले में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी एमपी एमएलए हिना मुस्तफा के न्यायालय में स्पेशल विचारण संख्या 8/22 में सुनवाई की गयी. मामले में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 79 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें पृथक वाद करते हुए पृथक वाद संख्या 3/25 में पांच आरोपितों महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत उपरोक्त सभी के विरुद्ध आरोप का गठन किया गया. ज्ञात हो कि छपरा नगर थाने में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 223/2001 तत्कालीन थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राणा प्रताप सिंह द्वारा दाखिल किया गया था, जिसकी सुनवाई विशेष न्यायिक दंडाधिकारी एमपी एमएलए हिना मुस्तफा के न्यायालय में हुई. मामले में शेष 74 आरोपितों का विचारण अलग चल रहा है. अभियोजन की ओर से अभियोजन पदाधिकारी ने न्यायालय में सरकार का पक्ष रखा तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनोज कुमार, दुर्गेश प्रकाश बिहारी, प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel