गड़खा. थानांतर्गत ग्राम-लाढ़पुर में अजय कुमार सिंह की हत्या छत पर सोयी अवस्था में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध गड़खा थाने में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य आरोपित रामचंद्र राय, पिता-शिव शंकर राय, साकिन-लाढ़पुर, थाना-गड़खा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में बताया गया कि इसने अजय कुमार सिंह से सूद पर पैसा मांगा था, जिसे मृतक ने देने से मना कर दिया तो आक्रोश में आकर इसने अपने भाई अर्जुन राय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. इसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस कांड के अन्य अभियुक्त अर्जुन राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एकमा. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भुवर पुर गांव निवासी भरत भर के पुत्र वशिष्ठ भर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन पर पूर्व के वारंटी थे. विगत दिनों से फरार चल रहे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घर कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है