28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आइसीडीएस की टीम की पहुंच हर घर तक, वोटर सत्यापन लक्ष्य को बनाएं आसान

Saran News : जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए अब आंगनबाड़ी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिका, पोषण अभियान समन्वयक और सहायिकाएं भी बड़ी भूमिका निभायेंगी.

छपरा.

जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए अब आंगनबाड़ी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिका, पोषण अभियान समन्वयक और सहायिकाएं भी बड़ी भूमिका निभायेंगी. भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपविकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि आइसीडीएस टीम की पहुंच हर घर तक है, ऐसे में वे मतदाता सत्यापन कार्य को आसान बना सकती हैं. उन्होंने सेविकाओं को वॉलंटियर के रूप में बीएलओ के सहयोग में लगाते हुए कहा कि हर मतदाता का फॉर्म भरवाना, हस्ताक्षर करवाना और जमा करना उनका मुख्य कार्य होगा. उन्होंने अभियान के लक्ष्य को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि कम समय में बेहतर परिणाम के लिए सेविकाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. उपविकास आयुक्त ने मतदाता फॉर्म भरने की सरल प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. उन्होंने बताया कि फॉर्म में केवल चार बॉक्स भरने होते हैं और हस्ताक्षर कर जमा करना होता है. जरूरी दस्तावेज़ों के नाम 2003 की सूची के आधार पर बताये गये, लेकिन दस्तावेज़ के अभाव में फॉर्म विलंबित नहीं किया जायेगा. अगर जरूरत पड़ी तो एक अगस्त के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद दस्तावेज मांगे जाएंगे.

प्रभुनाथ नगर में भारत स्काउट-गाइड ने चलाया जागरूकता अभियान : वहीं, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भारत स्काउट और गाइड, सारण की ओर से प्रभुनाथ नगर के दलित और महादलित टोलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर गणना फॉर्म भरने, दस्तावेज़ संलग्न करने, और सत्यापन से संबंधित जानकारी दी. इस अभियान में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति निशांत किरण भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel