23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : घरों पर लगेंगे नंबर प्लेट, डिजिटल होगा मांझी नगर पंचायत

Saran News : नगर पंचायत मांझी को मॉडल नगर पंचायत के रूप में विकसित करने और डिजिटल सर्वेक्षण के तहत गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

दाउदपुर/मांझी. नगर पंचायत मांझी को मॉडल नगर पंचायत के रूप में विकसित करने और डिजिटल सर्वेक्षण के तहत गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद विजया देवी ने की, जबकि मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया, एपीएसडब्ल्यू एमडी सुमन कुमारी और एटीपी जमशेद भी उपस्थित थे. बैठक में जीआइएस कंसोर्टियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर पंचायत के सभी वार्डों में किये जाने वाले डिजिटल सर्वे की विस्तृत जानकारी दी. सर्वे के तहत घर-घर जाकर भूमि और भवनों का डिजिटल मैप, फोटोग्राफी और यूनिक नंबर प्लेट की व्यवस्था की जायेगी. सुमन कुमारी ने बताया कि सर्वे में प्रत्येक वार्ड के घरों के साथ-साथ नाला, कच्ची-पक्की सड़कें, परती ज़मीन, आवासीय व व्यावसायिक परिसर, बिजली के खंभे, तालाब, कुआं और पोखर आदि का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा. यह समस्त कार्य निशुल्क किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से नगर प्रशासन को एक ही स्थान पर सभी सूचनाएं उपलब्ध होंगी, जिससे योजना निर्माण, क्रियान्वयन और निगरानी में काफी सुविधा होगी. कंपनी के अधिकारियों ने वार्ड पार्षदों और नगर पंचायत कर्मियों से सर्वे कार्य में सहयोग की अपील की. बैठक में सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे और इस प्रयास को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel