दिघवारा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर नाथ ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी विभागों की समीक्षा समिति की बैठक में की जाती है. समिति की बैठक करीब एक दशक बाद आयोजित की गयी है. ऐसे में समिति लोगों को अपने कार्यों से जनता का विश्वास जीतना होगा. बैठक में उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने अंचल, कृषि व स्वास्थ्य कार्यालय सहित अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. प्रखंड अधीन अधिकतर वार्ड में बंद पड़े नलों का 15 दिन के अंदर सर्वे करने, स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने, जगह जगह के जर्जर विद्युत तार को बदल कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का भी मुद्दा उठाया गया. वहीं बिना चहारदीवारी के विद्यालयों में चाहरदीवारी का निर्माण कर विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने, आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण सुनिश्चित किए जाने सहित मनरेगा से जुड़ा मुद्दा भी उठा. समिति के सदस्य दीपक गुप्ता ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों से प्रधानमंत्री के अहम विश्वकर्मा योजना के तहत आये गये ऋण के आवेदन का निष्पादन जल्द से जल्द करने की मांग के साथ लाभुकों की सूची उपलब्ध करवाने की बात कही. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मनु देवी, सीओ मिठू प्रसाद, वकील सिंह, सादिक हुसैन, अजय पासवान, बसंती देवी, संगीता देवी, अशोक सिंह, सीएचसी के प्रभारी डॉ रौशन कुमार, विद्युत विभाग के जेई राजेश कुमार गुप्ता, जीविका के डीपीएम बिपिन कुमार समेत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. उधर बैठक संपन्न होने के बाद बिहार सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां बीस सूत्री कार्यालय में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सिंह ने कहा कि बीस सूत्री समिति का गठन कर सरकार ने एक सराहनीय कार्य किया है और समिति से जुड़े लोग योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने में अपनी दिलचस्पी दिखाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है