मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर असोइयां में हुई एक मारपीट की घटना में मन्नीलाल राय की पत्नी रंजना देवी जख्मी हो गयी. पटना को लेकर जख्मी महिला ने एक प्राथमिक की दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रामाशंकर राय, सीता देवी, मंजू देवी सहित आठ लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिक में कहा है कि सभी उसके दरवाजे पर आये और उसे गाली देने लगे. जब उसने गाली देने से मना किया तो सभी ने लाठी डंडा रड से मारपीट शुरू कर दी. चिल्लाने की आवाज पर जब उसकी बेटी प्रियात्मा कुमारी बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपी उसकी बेटी पर भी हमला कर उसे जख्मी कर दिया. वही मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिया में एक महिला के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. घटना को लेकर सिहोरिया निवासी मोतीलाल राय की पत्नी सुनीता देवी ने एक प्राथमिक की दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी बगल का रामबाबू राय उसे उसके साथ गंदा मजाक करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी कुसुम देवी, राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और बिना किसी बात को समझे उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. जब उसकी बेटी अमृता कुमारी बचाने आई तो राहुल कुमार ने हमला कर उसे भी जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है