मशरक. थाना क्षेत्र के अरना दक्षिण गांव निवासी मुन्ना सिंह की असम के नवगांव जिले में सड़क हादसे में मौत हो गयी. 35 वर्षीय मुन्ना सिंह ट्रक चालक के रूप में असम में कार्यरत था. जानकारी के अनुसार वह नवगांव जिले के समगोरी थाना क्षेत्र स्थित एक लाइन होटल पर ट्रक खड़ा कर खाना खा रहा था. खाना खाने के बाद जब वह ट्रक के पास वापस जा रहा था, तभी पीछे से एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. घायल अवस्था में उसे नवगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जैसे ही हादसे की सूचना उसके गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता द्वारिका सिंह और परिजन गहरे सदमे में हैं. घटना की पुष्टि पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर सिंह ने की है.
परसा में ट्रैक्टर से दब कर चालक की मौत
परसा. परसा थाना क्षेत्र के परसौना के पास ट्रैक्टर से दब कर चालक बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के बारवे निवासी बीर भजन राय का 35 वर्षीय पुत्र रविन्द्र राय बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही परसा पुलिस अस्पताल पहुंची और छानबीन शुरू की. जानकारी के अनुसार चालक खेत जोत रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर उबर खबर जमीन होने के कारण पलट गया जिसमें चालक बुरी तरह ट्रैक्टर से दब गया. स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से उसे ट्रैक्टर से निकाला और अस्पताल ले गये. घटना के बाद मृतक चालक के घर कोहराम मच गया है. इस घटना से ग्रामीण भी गमगीन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है