22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर को मिला सम्मान

जिले के सबलपुर चहारम गांव निवासी गुड्डू कुमार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.

छपरा. जिले के सबलपुर चहारम गांव निवासी गुड्डू कुमार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. 23 जुलाई को प्राधिकरण के सभागार में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह विशेष सम्मान प्रदान किया गया. गुड्डू कुमार ने सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के दसवें बैच में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इसके उपरांत उन्होंने सारण जिले के विभिन्न इलाकों में 6 से 18 वर्ष तक के 500 से अधिक बच्चों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही उन्होंने समुदाय स्तर पर डूबने से संबंधित जोखिमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. उनकी तत्परता और सतर्कता के चलते कई बार उन्होंने जल स्रोतों में डूबते लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान भी बचायी है. उनका यह समर्पण सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बन गया है. अब तक वे कैमूर, बक्सर और सारण जिलों में प्रशिक्षण कार्य कर चुके हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उनकी जन-जागरूकता, बच्चों की जीवन रक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया. यह सम्मान अन्य मास्टर ट्रेनरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. प्राधिकरण का लक्ष्य है कि राज्य में जल जनित आपदाओं से बच्चों और समुदाय को सुरक्षित रखा जा सके और गुड्डू कुमार जैसे प्रशिक्षक इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel