छपरा. डॉक्टर सिर्फ एक प्रोफेशन का नाम नहीं बल्कि वो फरिश्ते हैं जो जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी में हमारी उम्मीद बनकर सामने आते हैं. वो न केवल हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं. बल्कि हर दर्द, हर तकलीफ में हमारे साथ खड़े रहते हैं. यह बाते सारण नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर में भारत स्काउट और गाइड सारण के सम्मान समारोह में शहर के प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीला सिंह ने कहा. वही आयुक्त (स्काउट) अरूण परासर ने कहा की डॉक्टर मुस्कुराता चेहरा या दिलासा देने वाला एक शब्द, किसी टूटते इंसान में नई हिम्मत भर देता है. वही जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा की डॉक्टर इमरजेंसी में पूरी रात जागकर किसी की सांसों की डोर थामे रखना हो, या डरे-सहमे मरीज को सुकून देना हो डॉक्टर के समर्पण और सेवा भावना की कोई सीमा नहीं होती. मौके पे भारत स्काउट और गाइड के सदस्य दिलीप कुमार, हार्दिक कुमार सहित अन्य कर्मी महजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है