रिविलगंज. सिविल सर्जन सह सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति सारण के निर्देशानुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिविलगंज के सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने की, साथ में स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार व बीसीएम सह आशा मैनेजर रितु कुमारी उपस्थित रहीं. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत रिविलगंज के शहरी क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ विमर्श करना था. बैठक में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से वार्ड पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि शामिल हुए, हालांकि कुछ पार्षद अनुपस्थित भी रहे.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि नगर पंचायत रिविलगंज में कुल 21 वार्ड हैं. सभी पार्षदों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने वार्ड में आमसभा का आयोजन कर इच्छुक महिलाओं का चयन करें, जो आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहती हैं. चयनित महिलाओं की सूची स्वास्थ्य विभाग को समय पर उपलब्ध करानी होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आशा पद के लिए महिला अभ्यर्थी का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की सभी प्रक्रियाएं 30 मई तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर पार्षद दिना चौधरी, अरुण कुमार यादव, गुंजन अवस्थी, दिनेश राय, जय प्रकाश चौधरी, विनोद कुमार प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खान, घनश्याम प्रसाद, अजय दास, चीकू सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी