24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिले में होने वाली राज्यस्तरीय यूथ बालक कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Saran News : बिहार राज्य कबड्डी संघ व सारण ज़िला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बिहार राज्य स्तरीय यूथ बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.

छपरा. बिहार राज्य कबड्डी संघ व सारण ज़िला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बिहार राज्य स्तरीय यूथ बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. उक्त जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी द्वारा दिया गया. आयोजन के सफलता के लिए सारण जिला कबड्डी संघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ एचके वर्मा,डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, संघ के सचिव पंकज कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र, सूरज, प्रमोद, सुशील, राकेश सिंह, राजेश सिंह, भँवर किशोर, सतीश, दीपक कुमार, रोहित कुमार,अंजलि कुमारी, नेहा कुमारी सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे. अध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छपरा शहर से दस किलोमीटर दूर अवस्थित संत जोसफ़ एकेडमी के खेल प्रांगण में किया जायेगा. उक्त प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलो की टीमे भाग लेंगी. प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु डॉ देवकुमार सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरो पर है. आयोजन अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य से लगभग 25 तकनीकी पदाधिकारी और 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के आने की संभावना है. उन्होंने बताया ही आयोजन के बेहतर संचालन के लिये कई उपसमितियों का गठन किया गया है.आवासन समिति में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भानुप्रताप व मुकेश कुमार जबकि यातायात समिति में सौरव कुमार व दीपक कुमार को ज़िम्मेवारी दी गई है. ग्राउंड रोहित कुमार व शिवशंकर देखेंगे जबकि मंच व्यवस्थापक के रूप में राकेश कुमार सिंह व कुमार कौशलेंद्र रहेंगे. इसके अलावे कई उपसमितियां प्रतियोगिता के बेहतर संचालन में सहयोग करेंगी.प्रतियोगिता को लेकर सारण ज़िला के कबड्डी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel