मढ़ौरा. विभागीय निर्देश पर गंडक नहर सिचाई परियोजना मढ़ौरा में शनिवार को कार्यालय परिसर में किसानों के साथ एक बैठक की. बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता सारण मोहम्मद इमरान, कार्यपालक अभियंता मढ़ौरा मोहम्मद कमरुजमा, जेई जितेंद्र कुमार, रास बिहारी सिन्हा सहित नहर प्रमंडल मढ़ौरा के कर्मी के साथ एसडीएम निधि राज, डीएसपी नरेश पासवान भी शामिल हुये. बैठक में गंडक नहर पतियोजना के कार्य और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए किसानों से उनकी आवश्यकता, चुनौती पर चर्चा की गई और उनसे जरूरी सुझाव मांगे गये.यह कहा गया कि किसानों की समस्या और सुझाव से विभाग को अवगत कराया जायेगा और समाधान हेतु पहल की जायेगी.एसडीओ निधि राज ने कहा कि देश में किसान की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. सरकार किसान को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर तत्पर है. सरकार के स्तर पर खेती को बेहतर बनाने और किसानों की जरूरत को समय से पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है.अधीक्षण अभियंता सारण मो. इमरान ने कहा कि उनके स्तर पर विभागीय निर्देश को पूरा कर किसान को सुविधा मुहैया कराने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है