रिविलगंज. बिहार सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज के परिसर में डॉ अहमद अली, डॉ मुकेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, सूर्या क्लीनिक के जिला प्रबंधक संतोष कुमार के नेतृत्व में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया. उन्हें परिवार नियोजन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने को प्रेरित किया गया. छोटा परिवार-सुखी परिवार के संदेश के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड नाटक और नृत्यों के माध्यम से एड्स जागरूकता, कॉपर-टी, नसबंदी आपरेशन आदि पर प्रकाश डालते हुए लोगों को सीमित परिवार बनाने को जागरूक किया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के दर्शकों को नाटक के माध्यम से परिवार को छोटा बनाये रखने की जानकारी दी. जनसंख्या वृद्धि पर रोक, एड्स जागरूकता, खून की जांच, नई सिरिंज का उपयोग आदि के लिए दर्शकों को जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है